दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल थाना क्षेत्र के बंगाली कैंप में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. साईं समिति चिटफंड के नाम पर कमलकर नामक शख्स ने आम लोगों से लगभग एक करोड़ रुपए की ठगी कर फरार हो गया.
दरअसल, कमलकर बंगाली कैंप में अपनी ससुराल में रहकर किराना दुकान चलाता था और वहीं के स्थानीय लोगों को जोड़कर उसने चिट-फंड का धंधा शुरू किया. इस झांसे में आकर कई लोगों ने अपने लाखों रुपए लगा दिए. जब लोगो को उसकी नियत के बारे में पता चला तो वे उससे पैसा वापस मांगने लगे.
See Also: निवेशकों के लिए आवेदन, पर सन इंडिया के खातों में नहीं निकला पैसा