इलाहाबाद: मानसरोवर सिनेमाघर के पास स्थित चिट फंड कंपनी के दफ्तर पर कोतवाली पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मंगलवार देर रात छापा मार दिया। छापेमारी के दौरान कंपनी के दफ्तर से 70 लाख 80 हजार 310 रुपये भी बरामद किए गए। कार्रवाई की सूचना मिलते ही मौके पर उन तमाम ग्राहकों की भीड़ जुट गई, जिन्होंने कंपनी में पैसा लगा रखा था। ग्राहकों ने अपना पैसा फंसता देख कार्रवाई का विरोध भी किया। आधी रात तक दफ्तर के बाहर ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। वहीं, पुलिस ने आयकर विभाग को भी सूचना दे दी। अब आयकर विभाग की टीम भी अपने स्तर से जांच-पड़ताल करेगी।
पुलिस को शिकायत मिली थी कि कोतवाली इलाके में मानसरोवर सिनेमाघर के पीछे स्थित राज्य कल्याण मिशन (आर के एम) शिक्षा समिति (State Welfare Mission (RKM) Education Committee) के नाम से रजिस्टर्ड संस्था की आड़ में चिटफंड का काम किया जा रहा है। कंपनी 30 हजार के बदले साल भर तक हर महीने 10 हजार रुपये देने का दावा करती है। कंपनी ने दूसरे जिलों में भी अपना दफ्तर खोला हुआ है। नैनी, महेवा, मांडा, खीरी, सरायइनायत समेत शहर के कई इलाकों के लोगों ने वहां पैसा लगा रखा है। कुछ लोगों ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी कि कंपनी ने उनका पैसा हड़प लिया है। कंपनी पर लगे गबन के आरोप पर कोतवाली पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट विपिन मिश्रा (Vipin Mishra) के साथ मंगलवार रात मानसरोवर के पीछे स्थित कंपनी के दफ्तर पर छापा मार दिया। दफ्तर में मिले लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई।
साथ ही मौके से 70 लाख 80 हजार 310 रुपये बरामद किए। इस बीच सूचना मिलने पर सैकड़ों ग्राहक अपने रुपये लेने के लिए कंपनी के दफ्तर पहुंच गए। वहां कोई नहीं मिला तो लोग कोतवाली पहुंच गए। पैसा फंसता देख लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया और पैसा वापस करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को वहां से हटाया तो मानसरोवर स्थित कंपनी के दफ्तर के बाहर फिर भीड़ जुट गई। आधी रात तक लोग दफ्तर के बाहर खड़े रहे और हंगामा होता रहा। हंगामे के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई। एसपी सिटी राजेश कुमार (SP City Rajesh Kumar) का कहना है कि मौके से 70 लाख 80 हजार 310 रुपये बरामद हुए हैं। बुधवार कंपनी से जुड़े अभिलेखों की जांच की जाएगी। आयकर विभाग की टीम ने भी अपने स्तर से जांच-पड़ताल करेगी। आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है।