#रायपुर #छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही में 11 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण चिटफंड कंपनी को लेकर छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण संसोधन विधेयक 2015 सर्व सम्मति से पारित हुआ.
विधेयक के पारित होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून नहीं होने की वजह से यहां के हजारों लोगों के करोड़ों रुपए की ठगी की गई है और लोग बेहद परेशान हैं.
इस कानून के बन जाने से चिटफंड कंपनियां लोगों को ठगी नहीं कर पाएगी. सीएम ने कहा कि किसी भी कंपनी को अब काम करने के लिए जिला कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी और कलेक्टर को संतोषजनक जवाब मिलने पर ही कंपनी को काम करने की अनुमति दी जाएगी
इसके साथ ही करीब 23 सौ करोड़ रुपए का अनूपूरक अनूमान सदन के पटल पर रखा गया ..जिसपर कल सदन में चर्चा होगी.
एक नज़र आज पारित हुए 11 संसोधन विधेयकों पर
छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि संसोधन विधेकयक 2015
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (खंड न्यायपीठ को अपील) संसोधन विधेयक 2015
छत्तीसगढ़ माध्यस्थम अधिकरण संसोधन विधेयक 2015
छत्तीसगढ़ पुलिस संसोधन विधेयक
छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन विधेयक 2015
छत्त्तीसगढ़ भाड़ा नियंत्रण संसोधन विधेयक 2015
छत्तीसगढ़ फिजियोथेरेपी एवं ऑक्यूपेशनल परिषद विधेयक 2015
भारतीय स्टाम्प संसोधन विधेयक 2015
छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग संशोधन विधेयक 2015
छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण संसोधन विधेयक 2015
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण निधि संसोधन विधेयक 2015
See Also: चिटफंड: निवेशकों एवं एजेंटों का भड़का गुस्सा, सिलीगुड़ी में सीबीआई कार्यालय का घेराव