बरनाला: डिजाइर ग्रुप चिट फंड (Dijair Group chit fund) नाम की अनरजिस्टर्ड कंपनी बनाकर राज्य के अनेक लोगों से करीब 80 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में सिटी पुलिस ने कंपनी के संचालक निशान सिंह सहित तीन व्यक्तियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
ठगी के संबंध में संता वाली गली बरनाला के निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि श्री गंगानगर के निशान सिंह व सुनील सिंह व यशपाल उर्फ पाली (दोनों निवासी बरनाला) ने डिजाइर ग्रुप नाम की कंपनी बनाकर लोगों से प्रतिमाह एक हजार रुपये महीना किस्त लेकर हर महीने लक्की ड्रा के जरिये इनाम देने का एलान कर 1100 सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया था। अब तक कंपनी ने 800 सदस्य बनाकर उनसे करीब 80 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए, मगर किसी को उचित प्रक्रिया अपनाकर कोई इनाम नहीं दिया। मांगने के बावजूद आरोपियों ने अमानत के तौर पर लोगों से प्राप्त धनराशि वापस नहीं की।
ठगी की शिकायत जिला पुलिस मुखी से की गई। (Upinderjit Singh Ghuman, SSP Barnala) एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि शिकायत की जांच उपरांत पुलिस ने तीनों लोगों पर केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश (Dharam Singh, ASI) एएसआई धर्मपाल सिंह को सौंप दी।