महोबा : चिटफंड कंपनियों के द्वारा रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लोगों को चूना लगाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें युवक का आठ लाख से अधिक रुपया फंस गया। हमीरपुर जनपद के कालपी चौराहा निवासी वेदप्रकाश शुक्ला ने महोबा आकर एसपी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि उसकी पत्नी और रिश्तेदारों का आठ लाख से अधिक रुपया मुख्यालय के परमानंद तिराहे पास स्थित एक चिट फंड कंपनी में फंसा हुआ है।
उसने बताया कि अन्य कंपनियों के धोखाधड़ी की खबरें प्रकाशित होने पर वह अपने कंपनी में कुछ माह पूर्व पैसा मांगने गया लेकिन महोबा कंपनी कार्यालय में मौजूद लोगों ने उसे आगरा एचओ के पास भेजा दिया। लेकिन उन्होंने तीस प्रतिशत रकम काटकर उन्होंने देने की बात कही। बताया कि वह और उसके रिश्तेदार इसमें सहमत न हुए। इसके बाद हंगामा करने पर कार्यालय के विभिन्न स्टाफ द्वारा तीन वर्ष का समय पूरा होने के बाद ब्याज सहित धन वापसी का आश्वासन दिया गया लेकिन इसके बाद भी ब्रांच मैनेजर के द्वारा अभी भी 30 प्रतिशत कटौती की बात की जा रही है। बकौल वेदप्रकाश इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह चिटफंड कंपनी फर्जी है और आरडी व एफडी करने का अधिकार नहीं है। पीड़ित ने एसपी से इसकी जांच कराकर उसकी रकम दिलाए जाने की मांग की है। उधर एक मामला उजागर होने से इस कंपनी से जुड़े अन्य लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है।