कांकेर - चिटफंड कंपनी में लगाई गई मेहनत की कमाई के डूब जाने की आशंका से चिंतित ग्रामीणों ने जिला कार्यालय पहुंचकर कंपनी के एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों को इस मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि एक माह पूर्व भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी चारामा द्वारा भी इस मामले में ना तो उचित कदम उठाया जा रहा है, ना ही संतोषप्रद जवाब दिया जा रहा है।
मयाना, लिझेझर सहित आसपास के कई गांवों के ग्रामीण गुरुवार को जिला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया कि धन्नूराम बघेल व धनेश्वर श्रीवस्तव ने अधिक लाभ का झांसा व प्रलोभन देकर चिटफंड कंपनी में निवेश कराया था। उन्होंने 31 परिवारों को फाइन इंडिया कंम्पनी, लिजेण्ड सिक्योर कंपनी एवं लक्ष्य इंडिया कंपनी में ग्राम मयाना, लिलेझर एवं अन्य कई ग्रामों के कृषकों से रुपए निवेश कराया था। समयावधि पूर्ण होने के बाद भी जमा की गई राशि निवेशकों को वापस नहीं मिल रही है।
ग्रामीणों ने इस दौरान बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने पूर्व में भी कलेक्टोरेट में आवेदन सौंपा था। इसके बाद ग्रामीणों को आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना चारामा में एफआईआर दर्ज कराने और एसपी को भी आवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया था। इस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा एवं थाना प्रभारी चारामा में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस पर हमें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक माह बीत जोने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। थाना प्रभारी द्वारा इस संबंध में पूछने पर वे कहते हैं कि उनके पास इस मामले को देखने के लिए अभी फुर्सत नहीं है। समय मिलते ही देखूंगा। ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा कि थाना प्रभारी द्वारा उन्हें गोलमोल जवाब दिया जा रहा है। इससे वे सभी परेशान व चिंतित हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी गरीब परिवार के हैं और अपनी मेहनत की कमाई से बचत कर राशि जमा की थी। मेहनत की कमाई डूबने की आशंका से हम सभी परेशान हैं। उन्होंने मांग की कि इस दिशा में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए। इस दौरान ग्रामीण सुखूराम, भालेश्वर, सोनाराम बघेल व अन्य पीड़ित ग्रामीण मौजूद थे।
See Also: पुलिसकर्मी की पत्नी 75 लाख की धोखाधड़ी में गिरफ्तार, रिकवरी शून्य