धमतरी। साईं प्रसाद चिटफंड कंपनी की डायरेक्टर वंदना भापकर को कोतवाली पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए धमतरी ले आई है। उसे पुणे से गिरफ्तार कर बालोद पुलिस लेकर आई थी।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में लुभावने स्कीम बताकर एजेन्टों के माध्यम से साईं प्रसाद चिटफंड कंपनी ने लोगों को झांसा दिया। कंपनी के झांसे में आकर जिले के लोगों ने करोड़ों रुपए जमा करवाए। जमा रकम वापस नहीं मिलने पर कंपनी के डायरेक्टर, मैनेजर और अन्य लोगों के खिलाफ जमाकर्ताओं ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने साईं प्रसाद कंपनी की डायरेक्टर वंदना भापकर समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ धारा 420, 120 बी का अपराध दर्ज किया था। बालोद पुलिस द्वारा वंदना भापकर को गिरफ्तार कर जेल में बंद किए जाने की सूचना के बाद न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट लेकर सिटी कोतवाली धमतरी की पुलिस पूछताछ के लिए उसे लाई है। वंदना भापकर से धमतरी में कितनी संपत्ति कंपनी की है और कितने लोगों से कितना करोड़ जमा है, समेत अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों पर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में धमतरी जिला से संबंधित अहम जानकारी मिलने की संभावना है।
See Also: नोएडा में भी हैं चिटफंड कंपनी के हजारों शिकार