Chit fund company's branch manager and agent arrested
Admin | 21 January, 2016 | 867 | 3980
![Chit fund company's branch manager and agent arrested Chit fund company's branch manager and agent arrested]()
जांजगीर-चांपा - रकम तीन गुनी करने का झांसा देकर पैसा जमा कराने वाले चिटफंड कंपनी के ब्रांच मैनेजर व उसके एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में डायरेक्टर सहित अन्य आरोपी फरार हैं। जांजगीर थाना से मिली जानकारी के अनुसार केरा रोड के एक व्यवसायिक काम्पलेक्स में एक चिटफंड कंपनी सर्विस बिजनेस आइडिया इंफ्राटेेक कंपनी लिमिटेड नाम की एक चिटफंड कंपनी वर्ष 2012 में संचालित हो रही थी। जिसके डायरेक्टर बलांगीर ओडिशा के एसके मंडरिया थे, वाइस चेयरमेन भुवनेश्वर के गौरव मालवीय थे। इनके साथ ब्रांच मैनेजर अजय कश्यप, एजेंट पीलादाऊ चंद्रा सहित दर्जन भर लोगों की टीम थी। इस कंपनी के एजेंटों ने क्षेत्र के लोगों को तीन साल में रकम तीन गुनी कर वापस करने का झांसा दिया था। एजेंट व ब्रांच मैनेजर के झांसे में आकर नवागढ़ के बीरबल बर्मन पिता टीकाराम बर्मन ने वर्ष 2012 से रकम जमा करना प्रारंभ किया था। इस दौरान उसने 6 लाख 78 हजार रुपए कंपनी में जमा कराए। उसे 20 लाख 35 हजार रुपए वापस करने का झांसा दिया गया था, लेकिन नीयत समय में उसे पैसा रिफंड नहीं मिला। इस अवधि में कंपनी का स्थानीय कार्यालय भी बंद हो गया है। उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मंगलवार को एजेंट पीलादाऊ चंद्रा और ब्रांच मैनेजर अजय कश्यप को फर्जीवाड़ा अमानत में खयानत के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले के अन्य आरोपी फरार है।