सागर (ब्यूरो)। ग्वालियर की एक चिटफंड कंपनी के अधिकारी लोगों को धन दो गुुना करने की लालच देकर 80 लाख रुपए की ठगी कर रातों-रात कार्यालय में ताला डालकर भाग गए। लोगों के उलाहने से परेशान कंपनी के एजेंट जीवन लाल अहिरवार ने एसपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की ।
ग्वालियर की बीएनपी इंडिया डपलपर्स एंड इन्फास्ट्रचर कंपनी ने सागर, छतरपुर, दमोह जिले में कार्यालय खोले। स्थानीय युवकों को अच्छा वेतन और भत्ता देने का लालच देकर एजेंट बनाया। उनके माध्यम से लोगों से प्लाट देने व जमा राशि दो गुना करने का लालच दिया और 50 से अधिक लोगों से रुपए जमा कराए जो करीब 80 लाख रुपए है। तीनों जिलों में कई माह कार्यालय चलते रहे बाद में रातों-रात ताले डालकर कंपनी के लोग भाग गए। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कंपनी के एमडी राघवेंद्र सिंह नरवरिया, थाटीपुरा ग्वालियर, सागर कार्यालय के ब्रांच मैनेजर धर्मेद्र अहिरवार, छतरपुर में सीतारात वर्मा, राजगढ़ में केदार नागर और नरेंद्र सिंह राठौर, तथा ग्वालियर के महेंद्र सिंह बिसरेठिया ने भोले-भाले लोगों से ठगी की। ज्ञापन में 24 लोगों के नाम की सूची भी एसपी को दी गई । उन्होंने कंपनी में एक लाख से लेकर चार लाख रुपए तक जमा किए।
ये लोग ठगी के शिकार हुए
दरयाव अहिरवार, राजेश अहिरवार देवपुर,गजेंद्र अहिरवार, कोमल अहिरवार बंडा, हरीनारायण दमोह, सुरेंद्र अहिरवार खोजमपुर, नीरज सेन कांटी, गनेश अहिरवार खरेड़ी, शंकर सिंह विश्वकर्मा सौरई, बालकिशन विश्वकर्मा निवार, बृजेश राठौर सौरई, गनेश साहू फतेहपुर, जमना राठौर बंडा,गोपाल प्रसार सौरई, सुमत विश्वकर्मा कोलुआ, हरीसिंह, भगवान सिंह देवपुर, कामता प्रसाद सौरई, धरमदास कोरी, हफीज खान, लखन विश्वकर्मा सौरई, प्यारेलाल मढ़देवरा,चंदभान रैकवार, पूनाबाई प्रजापति आदि शामिल हैं।
See Also: 12 सौ महीने बोनस के चक्कर में ढाई सौ लोगों ने डुबोए 2.5 करोड़