रायगढ़ - चिटफंड गुरुसाई रियल एस्टेट कंपनी में छह साल में रकम तीन गुना करने का झांसा देकर 50 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में शातिर ठग अनूप कंकरवाल समेत चार एजेंटों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है।
बाेईरदादर निवासी विवेक श्रीवास्तव 37 वर्ष को पड़ोस में रहने वाले अनूप कंकरवाल पिता किशन कंकरवाल ने अपने एजेंटों हेतराम साहू, राकेश शर्मा और भागवत साहू के साथ मिलकर इंदौर की गुरु साई रियल एस्टेट कंपनी में रुपए जमा कराने का झांसा दिया। आरोपी अनूप कंकरवाल ने विवेक से 50 हजार रुपए की राशि जमा कराई, लेकिन कुछ ही दिन बात संबंधित कंपनी अपने रायपुर स्थित दफ्तर में ताला लगाकर रफूचक्कर हो गई। जिसकी जानकारी मिलने के बाद जब उक्त युवक ने रुपए लौटाने की बात कही तो आरोपी ने अवधि पूरी होने के बाद रुपए दिलाने का वादा किया था। बावजूद उसके मैच्योरिटी पूरी होने के बाद अनूप ने न तो रुपए लौटाए और न ही रुपए दिलाने में कोई प्रयास किया। इस कंपनी ने रायगढ़, जांजगीर, सक्ती, राजनांदगांव, कोरबा समेत अन्य शहरों में खोले अपने दफ्तरों को बंद कर दिया है। बहरहाल ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों के खिलाफ 420, 120 बी 34 के छग के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 6, 10 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।