Chit fund company promoter arrested
Admin | 11 May, 2016 | 1023 | 3980
जांजगीर-चांपा - रकम दोगुनी करने का झांसा देकर पैसा जमा कराने वाले प्रमोटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार खोखरा निवासी श्यामचरण बरेठ व कोरबा निवासी बृजकिशोर मठ्ठ ने 12 साथियों के साथ सर्वमंगला प्रापर्टी इंडिया लिमिटेड कोरबा के नाम एक चिटफंड कंपनी खोली थी। जिसमें ग्रामीणों ने रकम दोगुनी तीन गुनी करने का झांसा देकर पैसा जमा करवाया गया था। रकम चुकाने का समय आया तो कंपनी फरार हो गई। खोखरा निवासी महेन्द्र तिवारी ने 4 लाख 89 हजार रुपए जमा किया था, जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। महेन्द्र कीे शिकायत पर पुलिस ने धारा 420, 409, 34 में जुर्म दर्ज किया था। विवेचना के दौरान रजिस्ट्रार आफ कंपनी से जानकारी ली गई तो 6 डायरेक्टर तथा 3 प्रमोटरों के नाम सामने आए। जिसमें से कई को गिरफ्तार किया जा चुका है। 9 मई को फरार प्रमोटर अकलतरा थाना के पिपरसत्ती निवासी प्रदीप कुमार चंद्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।