हल्दिया: पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पांशकुड़ा थाना इलाके में गोल्डेन हेवेन नामक एक चिटफंड कंपनी के मालिक को निवेशकों एवं एजेंटों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। घटना बुधवार की है। जानकारी के मुताबिक पांशकुड़ा निवासी प्रदीप बेरा नामक युवक ने वर्ष 2012 में गोल्डेन हेवेन नामक एक वित्तीय कंपनी खोली थी।
बताया जा रहा है कि कंपनी खोलने के कुछ दिन बाद ही प्रदीप चिटफंड के व्यवसाय में उतर गया और इस मद में उसने निवेशकों से लगभग 3.5 करोड़ रुपए की आय की। इधर प्रदेश में सारधा घोटाला प्रकाश में आने के बाद इस कंपनी के निवेशक अपनी जमा की गई राशि लौटाने की मांग करने लगे और संबंधित एजेंटों पर दबाव डालने लगे। अशोक हालदार नामक कंपनी के एक एजेंट ने बताया कि जब निवेशक द्वारा एजेंटों पर जमा राशि लौटाने का दबाव दिया जाने लगा, तो वे लोग प्रदीप बेरा के पास पहुंचे, लेकिन कई बार कहने के बावजूद प्रदीप ने धनराशि नहीं लौटाई। बुधवार को निवेशकों के साथ ही एजेंटों का धैर्य भी जवाब दे गया और वे प्रदीप बेरा के पहुंचे और एक बार फिर से धनराशि लौटाने की मांग की, लेकिन प्रदीप द्वारा आनाकानी करने पर उन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद प्रदीप को लोगों ने पुलिस के हाथों सौंप दिया। इस संबंध में पूर्व मेदिनीपुर पुलिस अधीक्षक आलोक राजोड़िया से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच चल रही है।
- See Also: जेल गया चिटफंड कंपनी का संचालक