Chit fund company Operators Blew mannequin, Demanding arrest
Admin | 15 February, 2016 | 1043 | 3980
रायपुर - चिटफंड कंपनियों को लेकर निवेशकों व एजेंटों का विरोध बुधवार को भी जारी रहा। बूढ़ातालाब धरना स्थल पर कंपनी के संचालकों का पूतला फूंका। इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय थाने पहुंचकर संचालकों को गिरफ्तार करने, उनकी संपत्ति को कुर्क कर पीड़ितों को पैसा वापस दिलाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता सेवा संघ के बैनर तले निवेशक व एजेंट एकजुट हुए हैं। चिटफंड कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
अलग-अलग क्षेत्रों से आए निवेशकों व एजेंटों ने एक सुर में कंपनियों का विरोध किया। साथ ही इन पर कार्रवाई की मांग की। विरोध के रूप में पुतला दहन किया। प्रदेश महासचिव नंदकुमार निषाद ने बताया कि गुरुवार को भी चिटफंड कंपनियों का विरोध जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम 2005 आया है। इसके अंतर्गत धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है। इस नियम के तहत ही कार्रवाई करने के अलावा धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर निवेशकों का पैसा लौटाने से संबंधित कार्रवाई करनी चाहिए। इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।