पांच साल में पेमेंट डबल करने का झांसा देने वाली चिटफंड कंपनी कल्पतरू के कोसली स्थित कार्यालय में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामा उन लोगों ने किया जिन्होंने अपने जीवनभर की गाढ़ी कमाई को कंपनी में जमा कराया हुआ है। हंगामा कर लोगों ने कंपनी के स्टेट हेड का भी इस दौरान घेराव किया गया।
करावराका व्यक्ति कर चुका कंपनी कार्यालय में आत्महत्या
कल्पतरूनामक कंपनी ने प्रदेश के कई हिस्सों में अपने कार्यालय खोले हुए हैं। चिटफंड कंपनी ने लोगों को झांसा दिया था कि वे पांच साल में पैसों को डबल कर देंगे। कंपनी के झांसे में लोग गए तथा करोड़ों रुपए उसमें इनवेस्ट कर दिए। अब जब पांच साल पूरे हुए और मैच्योरिटी हो जाने के बाद रकम वापस लौटाने का समय आया तो कंपनी बंद होने के कगार पर पहुंच गई। करीब सप्ताहभर पूर्व करावरा मानकपुर निवासी कंपनी के एजेंट अभय सिंह ने मथुरा स्थित कंपनी हेड ऑफिस में जाकर फांसी लगा ली थी। अभय सिंह ने बतौर एजेंट लोगों के करोड़ों रुपए कंपनी में लगवाए थे। अभय सिंह की मौत के बाद कंपनी के प्रति लोगों का विश्वास घटता जा रहा है। शुक्रवार को कंपनी कार्यालय में कोसली आसपास के गांवों से सैकड़ों एजेंट कंपनी कार्यालय में पहुंचे। लोगों को पता चला था कि कंपनी के स्टेट हेड सतीश सैनी कर्मचारियों के साथ गुप्त मीटिंग करने के लिए आए हुए हैं। लोगों ने स्टेट हेड कंपनी कर्मचारियों को वहीं पर घेर लिया। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। हंगामा करने वालों में कंपनी के जाल में फंसकर जान गंवाने वाले अभय सिंह का बेटा योगेश उनकी प|ी भी लोगों के साथ मौजूद थे। लोगों ने कहा कि कंपनी के मालिक जेके राणा का फोन स्विच ऑफ जा रहा है। पांच साल में पैसे डबल करने की बात कही गई थी। पांच साल पूरे हुए आठ नौ महीने ऊपर हो चुके हैं लेकिन पैसा वापस नहीं लौटाया जा रहा है। लोगों ने फैसला लिया है कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वे डीसी एसपी से भी मुलाकात करेंगे।
मालिक तक पहुंचाएंगे बात
स्टेटहेड सतीश सैनी ने कहा कि एजेंट की बातों को कंपनी मालिक तक पहुंचाया जाएगा। लोगों ने पैसे लगाए हैं उनका रिटर्न होगा। गंभीरता से पूरे मामले को लिया जा रहा है।
See Also: पूर्व चेयरमैन समेत तीन पर धोखाधड़ी का केस