Chit fund company Of MD Including Two director arrested
Admin | 14 March, 2016 | 1270 | 3980
![Chit fund company Of MD Including Two director arrested Chit fund company Of MD Including Two director arrested]()
तीन साल में धन दोगुना करने के झांसे में मांडल क्षेत्र के लोगों ने लगाए सात लाख रुपए
भीलवाड़ा - तीनसाल में धन दुगुना करने का झांसा देकर लोगों से करीब सात लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के तीन आरोपियों को शुक्रवार रात मांडल पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये तीनों प्रिया होम स्टडी से जुड़े हैं जो कंप्यूटर एजुकेशन में चैन सिस्टम के जरिये निवेश कराती थी। मंडल के भी कई लोगों ने इसमें रुपए लगाए थे। रिटर्न नहीं मिलने पर क्षेत्रवासियों ने मांडल थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
सब इंस्पेक्टर दातारसिंह ने बताया कि झूंझुनू जिले के गोठड़ा निवासी सुरेंद्रसिंह पुत्र प्रहलाद राज नूनिया, उसके भाई तेजपालसिंह एक अन्य रिश्तेदार महेशकुमार ने मिलकर प्रिया होम स्टडी कंपनी खोली। तीनों में से एक कंपनी का एमडी दो निदेशक बन गए। इन्होंने कंपनी में रुपए जमा कराने के लिए योजना बताई। मांडल क्षेत्र के आरीफ, महबूब, साबिर, अनवर आदि इनके झांसे में गए और कंपनी में करीब सात लाख रुपए निवेश कर दिया। कुछ दिन तक कंपनी के पदाधिकारी बने लोग इनके संपर्क में रहे। चेन सिस्टम से लोगों को जोड़ने पर मोटी रकम मिलने का लालच दिया, लेकिन इनके पास कोई राशि नहीं पहुंची तो स्कीम के नाम से ठगे गए लोगों ने मांडल थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जयपुरजेल से किया तीनों को गिरफ्तार
मांडलपुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस बीच जानकारी मिली कि तीनों आरोपी सुरेंद्र, तेजपाल महेश कुमार धोखाधड़ी के ही मामले में जयपुर जेल में बंद हैं। इस पर सब इंस्पेक्टर दातारसिंह जयपुर पहुंचे तथा तीनों को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर ले आए। पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया।
सीकरहिसार में भी कर चुके धोखाधड़ी
सबइंस्पेक्टर का कहना है कि तीनों आरोपियों ने राजस्थान के जयपुर समेत सीकर, झुंझुनूं, चूरू जिलों हरियाणा के हिसार में भी इसी तरह से ठगी की वारदात की। वर्ष 2011 में धोखाधड़ी में इन्हें सीकर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 2013 में जमानत मिलने के बाद इन्होंने वर्ष 2015 में फिर हरियाणा के हिसार जिले में कारोबार शुरू किया था और वहां भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
भीलवाड़ा - तीनसाल में धन दुगुना करने का झांसा देकर लोगों से करीब सात लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के तीन आरोपियों को शुक्रवार रात मांडल पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये तीनों प्रिया होम स्टडी से जुड़े हैं जो कंप्यूटर एजुकेशन में चैन सिस्टम के जरिये निवेश कराती थी। मंडल के भी कई लोगों ने इसमें रुपए लगाए थे। रिटर्न नहीं मिलने पर क्षेत्रवासियों ने मांडल थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
सब इंस्पेक्टर दातारसिंह ने बताया कि झूंझुनू जिले के गोठड़ा निवासी सुरेंद्रसिंह पुत्र प्रहलाद राज नूनिया, उसके भाई तेजपालसिंह एक अन्य रिश्तेदार महेशकुमार ने मिलकर प्रिया होम स्टडी कंपनी खोली। तीनों में से एक कंपनी का एमडी दो निदेशक बन गए। इन्होंने कंपनी में रुपए जमा कराने के लिए योजना बताई। मांडल क्षेत्र के आरीफ, महबूब, साबिर, अनवर आदि इनके झांसे में गए और कंपनी में करीब सात लाख रुपए निवेश कर दिया। कुछ दिन तक कंपनी के पदाधिकारी बने लोग इनके संपर्क में रहे। चेन सिस्टम से लोगों को जोड़ने पर मोटी रकम मिलने का लालच दिया, लेकिन इनके पास कोई राशि नहीं पहुंची तो स्कीम के नाम से ठगे गए लोगों ने मांडल थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जयपुरजेल से किया तीनों को गिरफ्तार
मांडलपुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस बीच जानकारी मिली कि तीनों आरोपी सुरेंद्र, तेजपाल महेश कुमार धोखाधड़ी के ही मामले में जयपुर जेल में बंद हैं। इस पर सब इंस्पेक्टर दातारसिंह जयपुर पहुंचे तथा तीनों को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर ले आए। पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया।
सीकरहिसार में भी कर चुके धोखाधड़ी
सबइंस्पेक्टर का कहना है कि तीनों आरोपियों ने राजस्थान के जयपुर समेत सीकर, झुंझुनूं, चूरू जिलों हरियाणा के हिसार में भी इसी तरह से ठगी की वारदात की। वर्ष 2011 में धोखाधड़ी में इन्हें सीकर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 2013 में जमानत मिलने के बाद इन्होंने वर्ष 2015 में फिर हरियाणा के हिसार जिले में कारोबार शुरू किया था और वहां भी गिरफ्तार हो चुके हैं।