देवरिया: उप नगर के सोनबरसा मोड़ के समीप चल रही बेल कास्ट मल्टी कंपनी के एमडी समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा कोतवाली पुलिस ने पंजीकृत किया है। इन पर बारह वर्ष में पांच गुना पैसा देने का वादा करने तथा सैकड़ों लोगों का पैसा डकार लेने का आरोप है। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर पंजीकृत हुआ है।
मझौलीराज उपनगर निवासी सुशील कुशवाहा जो नगर पंचायत मझौलीराज के पूर्व अध्यक्ष हैं, के द्वारा सलेमपुर के सोनबरसा मोड़ पर बेल कास्ट मल्टी कंपनी खोला गया। यहां पांच वर्ष में लोगों का पैसा दो गुना तो बारह वर्ष में पांच गुना पैसा देने को कहा गया। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम भट जमुआ निवासी सुनीता देवी सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया निवासी वीरेंद्र कुशवाहा के जरिये सुनील कुशवाहा के संपर्क में आ गई और चार लाख रुपये जमा की। अब वह कंपनी फरार हो गई है। इस मामले में सुनीता ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में सुनीता न्यायालय की शरण में पहुंच गई। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सुनीता की तहरीर पर एमडी सुनील कुशवाहा, वीरेंद्र व रामभरत के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत किया है। इस बाबत उप निरीक्षक शशिकांत पांडेय ने कहा कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
See Also: नॉन बैंकिंग का काला चिट्ठा साथ ले गई सीबीआई