बालुरघाट: हाईकोर्ट के निर्देश से चिटफंड कंपनी के गोदाम में छापेमारी कर उसे सील कर दिया गया। बालुरघाट में हिमांगिनी इंफ्राकन लिमिटेड नामक एक चिटफंड संस्था के गोदाम में ही सोमवार को कोलकाता से आने वाले लिक्यूडेटरों ने छापेमारी की। स्थानीय थाना पुलिस को लेकर सोमवार शाम को इस तरह के अभियान में शहर के विश्वासपाड़ा इलाके में आम लोगों की भीड़ उमड़ी। बालुरघाट के विश्वासपाड़ा के निवासी अरूप गोस्वामी ने बताया कि उसका घर किराये पर लेकर कई वर्ष पहले इस चिटफंड कंपनी ने आफिस खोला था, पिछले वर्ष वे सबकुछ बंद कर गायब हो गये। लिक्यूडेटरों ने बंद कार्यालय एवं दुकान में छापेमारी की। गोदाम सील के विज्ञप्ति के मुताबिक बीते 8 जनवरी 2015 को हाईकोर्ट ने कंपनी को बंद करने का निर्देष दिया। इस आदेश के मुताबिक हाईकोर्ट के लिक्यूडेटरों ने सबकुछ देखने के बाद सील कर दिया।
See Also: सागर से भी 300 परिवारों का लाखों हड़पकर गायब हुई चिटफंड कंपनी