चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से धोखे से करोड़ों रुपए हजम करने के मामले में एक और कंपनी का लोगों ने खुलासा किया है। जिसकी तरफ करीब 40 करोड़ रुपए जमा हैं। पीड़ित लोगों ने एसएसपी बठिंडा को दरखास्त देकर इंसाफ की मांग की है। लोगों ने प्रेस कान्फ्रेंस भी की।
गुरसेवक सेकी ने बताया कि कुछ लोगों ने मिलकर 2010 में परफेक्ट ट्रेडर्स चिटफंड कंपनी बनाई। जिनके लोगों को बैंक से ज्यादा 5 से 7 फीसदी ब्याज देने की बात की। जिसके आधार पर लोगों से करोड़ों रुपए इकट्ठा कर लिए। वहीं पैसों के बदले कंपनी ने लोगों से कंपनी के नाम चेक गारंटी के तौर पर लिए। जब लोगों ने रुपयों की मांग की तो कंपनी टालमटोल करने लगी। बाद में कंपनी दफ्तर को भी बंद कर दिया गया।
इनके लगे हैं पैसे
गुरसेवकसेकी के 3 करोड़, निशांत सिंह के 1 करोड़, मनजीत सिंह के 32.5 लाख, दमनप्रीत सिंह के 3 लाख रुपए कंपनी में लगे हैं। अन्य लोगों के भी पैसे लगे हैं। गुरसेवक सिंह ने बताया कि उसने अन्य लोगों के भी पैसे लगवाए हैं। जब लोगों ने पैसे मांगे तो उसने अपनी 13 एकड़ जमीन बेचकर पैसे वापस किए।
प्रेस काॅन्फ्रेंस में जानकारी दे रहे चिटफंड कंपनी के इनवेस्टर्स।
See Also: शराबबंदी को लेकर 'आप' ने दिया धरना