उरई : जेल रोड पर संचालित एक चिट फंड कंपनी के प्रबंध निदेशक के सामने मारपीट हो गई। दरअसल समय पूरा होने के बावजूद पॉलिसी का भुगतान नहीं होने की वजह से एजेंट नाराज थे। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर वहां मारपीट शुरू हो गई। हालांकि किसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था।
बताया जाता है कि एक साल से चिट एंड कंपनी पॉलिसीधारकों का भुगतान नहीं कर रही है। निवेशक एजेंटों को परेशान कर रहे हैं। मंगलवार को एक विवाह घर में कंपनी के एमडी की उपस्थिति में बैठक थी। एक एजेंट ने भुगतान को लेकर अपनी बात उठाई तो कंपनी के लोग उससे भिड़ गये। बाद में वहां आपस में ही मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु तब तक मामला शांत हो चुका था। किसी ने लिखित तहरीर नहीं दी, इस वजह से किसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। हालांकि गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।