रेवाड़ी - चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने प्रिया परिवार के एमडी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान हरियाणा में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।
दोनों वर्तमान में राजस्थान की झुंझनू जेल में बंद थे। रेवाड़ी पुलिस दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला झुंझनू के गांव नूनिया खेड़ा निवासी तेजपाल नूनिया महेश कुमार के तौर पर हुई है। 25 मई 2015 को भाड़ावास निवासी रमेश चंद सहित आधा दर्जन लोगों ने चिट फंड कंपनी प्रिया परिवार के मैनेजिंग डायरेक्टर तेजपाल सहित 16 लोगों के खिलाफ गुमराह कर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
आर्थिक अपराध शाखा के एसआई देवेंद्र कुमार का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी।
See Also: निवेशकों ने की चिटफंडियों पर एफआईआर की मांग