चिटफंड कंपनी साईं बैंक प्रापर्टी लिमिटेड के झांसे में आकर किसान 15 लाख गवां बैठा। ठगी का शिकार नवांगढ़ निवासी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि 12 अप्रैल 2013 को उसने बंसुला निवासी धमेंद्र साव के कहने पर साईं प्रापर्टी बैंक में 15 लाख रुपए जमा किए थे। ब्याज में हर महीने छह हजार रुपए मिलने का झांसा दिया गया था। 18 महीने तक नियमित ब्याज भी मिला। इसके बाद ब्याज मिलना बंद हो गया। बैंक पर फर्जीवाड़ा होने की सूचना पर उसने धमेंद्र साव के खिलाफ सराईपाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया है कि धर्मेंद्र साव ने लिखित में कहा था कि अगर बैंक पैसा वापस नहीं देती है, तो पूरी जवाबदेही उसकी होगी। उसने जमीन बेचकर पैसा लौटाने का हवाला दिया था। पीड़ित ने पैसे वापस करने का दबाव धमेंद्र पर बनाया, लेकिन वह बाद में मुकर गया। पुलिस के अनुसार शिकायत मिली है, जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
See Also: एक और चिटफंड कंपनी पर CBI की रेड, TCM नेता से पूछताछ