बाजपुर: एक प्राइवेट चिटफंड कंपनी पर 40 हजार रुपये एफडी की रकम न लौटाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से की। इस पर पुलिस तीन एजेंटों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाई है।
कोतवाल ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत चकरपुर के अन्तर्गत राजीव नगर निवासी सुनीता पत्नी छोटेलाल को एक चिटफंड कंपनी के एजेंटों ने एक माह पूर्व एफडी व खाता खुलवाने की बात कही। आरोप है कि एजेंटों के कहने पर सुनीता ने अपनी बहन उमा देवी पत्नी भगवान दास सागर की 40 हजार रुपये की एफडी करा दी। इसकी जानकारी होने पर भगवानदास ने घर में क्लेश शुरू कर दिया। इस पर उमा देवी ने अपनी बहन सुनिता से पैसा वापस दिलवाने का अनुरोध किया।
दोनों बहनें काशीपुर स्थित कंपनी के कार्यालय में गई। वहां उनको पैसा न मिलने और अधिक लाभ का आश्वासन दिया गया। इससे नाराज उमा देवी ने कोतवाली बाजपुर में शिकायत कर पैसा वापस दिलाने की मांग की। गुरुवार को बाजपुर पहुंचे कंपनी के तीनों एजेंटों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कोतवाल ने कहा कि कंपनी द्वारा महिला की राशि वापस कर देने पर एजेंटों को छोड़ दिया जाएगा अन्यथा इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।