नालंदा। गत दिनों रामचन्द्रपुर के इंडस्ट्रियल इलाके में संचालित हो रहे चिटफंड कंपनी में छापेमारी के बाद पुलिस बरामद लैपटाप व मिली दस्तावेजों को खंगालने में जुट गई है। पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइवर सेल से जांच करा रही है। पुलिस इस कंपनी के मास्टर माइंड व मुख्य सरगना हरियाणा के एमडी तक पहुंचने की जुगत में जुट गई है। लहेरी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि छापेमारी में बरामद किए गए खाते को भी पुलिस सील करेगी। यहीं नहीं इस चिटफंड कंपनी में जो भी लोग संलिप्त है उसकी भी पुलिस तलाश कर सलाखों के पीछे भेजेगी।
इनसेट
शिक्षक से बन गया चिटफंड कंपनी का मार्के¨टग हेड
करोड़ पति बनने की तमन्ना पाले चिटफंड कंपनी के हेड मार्के¨टग चौधरी ब्रजकिशोर ने शिक्षक से लेकर यहां तक पहुंचने में अपनी सारी ताकत झोंक दी थी। गत दिनों जब उनकी गिरफ्तारी हुई तो पूछताछ के बाद तथा उसके एक करीब रिश्तेदार के अनुसार वह अपने शिक्षक पिता के निधन के बाद अनुकंपा पर नौकरी कर रहा था। ब्रजकिशोर शिक्षक पद पर रहते हुए भी कई नन बैं¨कग कंपनियों में एजेंट का भी काम कर चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ब्रजकिशोर की पूर्व की जीवनी खंगालने में पुलिस लगी है। लेकिन उनके एक रिश्तेदार से मिली जानकारी के बाद इतना तय माना जा रहा है कि वह पूर्व से ही करोड़ पति बनने की तमन्ना पाल रखी थी। इसी के कारण वह निरंतन इस तरह का काम करता रहा है। शिक्षक पद पर रहते हुए वे कई बार कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित भी हो चुके हैं। लेकिन वर्तमान में अब भी शिक्षक के पद पर आसीन थे।
फर्जीवाडों करने वाले चीट फंड कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। रामचन्द्रपुर स्थित औद्योगिक प्रांगण में संचालित जीवन दीप नामक ननबैंकिग कम्पनी में बड़े पैमान पर फजीवाड़ा का खुलासा हुआ है। पुलिस इस फर्जीवाड़े के मामले को और खंगालने का प्रयास कर रही है। माइक्रोंफिनांस निजी स्कूल और सर्फ फैक्ट्री की आड़ में यह धंधा संचालित हो रहा था। जांच के बाद सभी कर्म?यिों पर कार्रवाई की जाएगी।विवेकानंद मंडल, एसपी, नालंदा
See Also: चिटफंड के मामले में विशेष जांच दल गठन का अनुरोध