बालोद। जिला मुख्यालय बालोद में चिटफंड कंपनियों के संचालकों के तार अन्य मामले से भी जुड़े होने की चर्चा जोरों पर है। बालोद पुलिस द्वारा ग्लोबल चिटफंड कंपनी के संचालक सचिन दामोर को 13 मई को गिरफ्तार किया था। बालोद जेल में बंद डायरेक्टर से पूछताछ करने सीहोर की पुलिस टीम प्रोटेक्शन वारंट लेकर बालोद पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक सीहोर पुलिस चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर सचिन दामोर से मध्यप्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले को लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि इस संदर्भ में अधिकृत तौर पर जानकारी नहीं दी जा रही है। सचिन दामोर को सीहोर पुलिस प्रोटेक्शन वारंट के आधार पर सीहोर ले जा रही है। व्यापम जैसे बड़े घोटाले में चिटफंड कंपनी के डॉयरेक्टर का नाम होने की चर्चा के बाद अब पुलिस अधीक्षक शेख हुसैन आरिफ के निर्देश पर एक बार फिर चिटफंड कंपनियों के मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है जिससे संचालकों के बीच खलबली मच गई है। सीहोर के एसपी मनीष कपूरिया ने बताया कि उक्त कंपनी के डायरेक्टर सहित अन्य साथियों के खिलाफ सीहोर थाने में चिटफंड कंपनी के माध्यम से 55 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
व्यापमं घोटाले व धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में मामले में सिहोर पुलिस प्रोटक्शन वारंट पर ग्लोबल चिटफंड कंपनी के संचालक सचिन दामोर को लेकर गई है। वहां पूछताछ की जाएगी। - शेख आरिफ हुसैन, एसपी बालोद