Chit fund company did not return the money to the people
Admin | 23 January, 2016 | 934 | 3980
सासाराम (ग्रामीण) : हुजूर, सेवी कोलकाता वायर इंड्रस्टीज लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी बंद हो गयी. उसमें जमा निवेशकों के रुपये आज तक कंपनी के मालिक व सीएमडी द्वारा भुगतान नहीं किया है, जिससे परिवार का हालत खराब हो गयी है.
अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगायी जा चुकी है, लेकिन न्याय नहीं मिला है. हुजूर, पैसा लौटाने की दिशा में पहल की जाये. ये बातें गुरुवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर के जनता दरबार में मुबारक अंसारी सहित कई लोगों ने कहीं.
अपने आवेदन में लोगों ने कहा कि केनरा बैंक का 83,770 रुपये का चेक काटा गया था. उक्त राशि को सेवी कोलकाता वायर इंड्रस्टीज लिमिटेड के सीएमडी बबलू शर्मा ने उठाया था, लेकिन आज तक वह राशि उनलोगों को नहीं मिली और कंपनी भी बंद हो गयी.
जनवादी पल्लेदार संघ के शंभु कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि बिहार राज्य भंडार निगम के गोदाम बंद होने के कारण बाजार समिति तकिया के 186 एवं तकिया गुमटी के 135 मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष बेचू सिंह ने कहा कि बीएसडब्लूसी के गोदाम में एफसीआइ वर्कर लोडिंग व अनलोडिंग करते चले आ रहे हैं, लेकिन सवा महीने से काम बंद होने के कारण उनका परिवार संकट में आ गया है. जिला प्रशासन द्वारा नो इंट्री का परमिशन नहीं दिया जा रहा है.
जनता दरबार में राशन, केरोसिन, आंगनबाड़ी व भूमि विवाद के मामले छाये रहे. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए आवेदन सौंप दिये. और शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जनता दरबार में कई विभागों के अधिकारी शामिल रहे.