छत्तीसगढ़: धमतरी में संचालित एक चिटफंड कंपनी के चार कर्मचारियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कंपनी के दो अन्य कर्मचारियों की तलाश की जा रही है. दरअसल संजीवनी फायनेंशियल एडवायजरी इंडिया लिमिटेड नाम की ये कंपनी निवेशकों के पैसे लौटाने से मुकर गई थी.
निवेशकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. लंबी जांच के बाद पुलिस के हाथ मजबूत दस्तावेज लगे और इसके बाद कार्रवाई की गई है. पुलिस ने धारा 420,34 के तहत मुकदमा दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी.
ये कंपनी मूलत: मध्यप्रदेश की है, जो स्थानीय लोगों को ही अपना कर्मचारी नियुक्त कर इस ठगी को खेल को अंजाम देती है. कोतवाली पुलिस फिलहाल कंपनी का बैंक अकाउंट खंगाल रही है. संभव है मजबूत सबूत हाथ लगने के बाद, इस मामले में और बड़ी कार्रवाई हो. इसके साथ ही बड़े नाम के जुड़े होने की भी संभावना है.
See Also: चिटफंड कंपनियों पर अंकुश: निवेशकों को ठगी से बचाना