बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): आज शहर में चिट फंड कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए ठगने के आठों आरोपियों जगजीत सिंह अमृतसर, जसविन्द्र सिंह कलेर उर्फ काका वासी बरनाला, ईश कुमार पुत्र सतपाल, शिव कुमार, गुलशन कुमार वर्मा पुत्र सतपाल वर्मा, राजेश कुमारउर्फ मक्खन पुत्र राम कृष्ण वासीयान बरनाला, मनजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी फरवाही, केवल कृष्ण पुत्र बलवीर चंद को पुलिस ने गुरकरण सिंह की अदालत में पेश किया जहां से उनको 5 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
अदालत में पेशी पर गए आरोपियों ने मीडिया के कैमरों से बचने के लिए अपने चेहरे छुपाए रखे । पुलिस द्वारा कल इस कंपनी के दफ्तर में ताले भी लगा दिए थे व आज कंपनी के सारे दफ्तर बंद पड़े थे।
शहर में आज इस मामले में अफवाहों का बाजार गर्म रहा। लोगों में चर्चा थी कि जिला बरनाला का इस कंपनी में 2 हजार करोड़ रुपए लगे हुए थे। लोगों ने अपनी सम्पत्तियों पर लोन लेकर व जमींदारों ने अपनी जमीनें बेचकर उक्त कंपनी में पैसे लगाए थे।
पिछले 7-8 वर्षों से ट्रेड नैक्सट व क्राऊन ग्रुप के नाम पर इस कंपनी द्वारा पैसे लगवाए जा रहे थे। शुरू-शुरू में कंपनी ने मोटा ब्याज देकर लोगों में अपना विश्वास बना लिया। इसके बाद लोगों ने इस कंपनी में अरबों रुपए लगा दिए जो डूब गया।
See Also: चिटफंड कंपनियों की जांच के लिए एसटीएफ बनाएगी सरकार