रांची: झारखंड हाइकोर्ट ने मंगलवार को सिविल रिव्यू याचिका पर सुनवाई करते हुए चिट फंड कंपनी अलकेमिस्ट इंफ्रा रियलिटी लिमिटेड के खिलाफ सीबीआइ जांच पर स्टे बरकरार रखा. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने प्रार्थी के पक्ष को देखते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. अब अगली सुनवाई 28 अक्तूबर को होगी.
इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के पूर्व मंत्री व सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रार्थी ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है. वह लंबित है. मालूम हो कि प्रार्थी अलकेमिस्ट इंफ्रा रियलिटी लिमिटेड ने याचिका दायर की है.
इसमें कहा गया है कि वह भगोड़ा नहीं है. किसी निवेशक के साथ धोखाधड़ी नहीं की है. सीबीआइ ने जांच संबंधी आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.