धमतरी। चिटफंड देव्यानी कंपनी के संचालक की गिरफ्तारी के बाद एजेंट एकजुट हो गए। सिटी कोतवाली थाना के पास इकट्ठे होकर जमा राशि दिलाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। थाना में ज्ञापन सौंपकर एजेंटों ने अंतिम निवेशकों का रुपए वापसी नहीं होने तक जेल से रिहा नहीं किए जाने की मांग की। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता सेवा संघ रायपुर के तत्वावधान में रविवार को चिटफंड देव्यानी कंपनी के एजेंट सिटी कोतवाली थाना के पास इकट्ठा हुए। कंपनी के संचालक रमेश चौधरी की गिरफ्तारी होने के बाद एजेंटों ने पुलिस अधिकारियों से गिरफ्तार मालिक से निवेशकों के रुपए दिलाने की मांग की। थाना के पास एजेंटों ने हंगामा मचाकर आखिरी निवेशकों के रुपए वापस नहीं होने तक कंपनी के संचालक को जेल से रिहा नहीं होने की मांग कर सिटी कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
217 करोड़ की धोखाधड़ी
एजेंट एमन सिंह साहू, चेमन लाल, जीवन लाल, धनेशपुरी गोस्वामी, किशोर दुबे, महेश कुमार, सनत कुमार, संजय साहू, विनोद कुमार साहू, दिलीप कुमार साहू आदि ने सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि देव्यानी प्रापर्टीज लिमिटेड कंपनी के संचालक आरोपी रमेश चौधरी के खिलाफ 217 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करें। आरोपी ने रियल स्टेट में इन्वेस्टमेंट के नाम से स्कीम बनाकर बेरोजगार युवकों के माध्यम से गांव के भोली-भाली जनता से रकम जमा कराया है। जमा राशि की मैच्युरिटी पूरी होने के छह माह बाद भी रुपए वापस नहीं किया है। निवेशकों के रुपए वापस कराने एजेंट छह माह से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन रुपए नहीं दिया जा रहा है। रुपए वापसी में लेटलतीफी के चलते निवेशक एजेंटों के ऊपर दबाव डाल रहे हैं, जिससे एजेंट मानसिक रूप से परेशान हैं। ऐसे में एजेंटों ने आरोपी संचालक से निवेशकों के जमा रकम वापस दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
See Also: 3.5 करोड़ रुपए लेकर चिट फंड कंपनी फरार