चंदवा (लातेहार) : गुडलक सिटी चिटफंड कंपनी से ठगी के शिकार चंदवा के विभिन्न गांवों के ग्रामीण सोमवार को चंदवा थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी रतन कुमार ¨सह से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि उनसे लाखों रुपये की ठगी कंपनी के लोगों ने की है।
ग्रामीणों ने बताया कि अमृत उरांव (हिसरी) से साढ़े चार लाख, श्यामसुंदर उरांव चीरो से 33 हजार, मिथलेश पांडेय सात हजार, रामदयाल उरांव 21 हजार, संतोष तुरी 11 हजार, किरण देवी 11 हजार, शकुंतला देवी 21 हजार, दरबारी उरांव चार हजार, सोमा उरांव 21 हजार, तारो देवी चार हजार, नमिता देवी 12 हजार, रूबा देवी सात हजार, जयमंगल उरांव 22 हजार, आशा देवी (लौह¨सगना) 11 हजार, दाला उरांव 11 हजार, रामचंद्र उरांव (काठकी) एक हजार, सुरेश उरांव (चितरपुर) 20 हजार, धर्मदेव उरांव (टुढ़ामू) से 21 हजार रुपये समेत कई ग्रामीणों के लाखों रुपये लेकर कंपनी फरार हो गई थी।
ग्रामीणों ने चिटफंड कंपनी के संचालकों को और पैसे देने की बात कहकर बुलाया। दो लोग उनके बुलावे पर चंदवा पहुंचे। इस बीच पुलिस पहुंची और चिटफंड कंपनी के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। थाना पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि आरंभिक दौर में चिटफंड कंपनी संचालकों ने उन्हें कई तरह के सब्जबाग दिखाए। एचडीएफसी बैंक का 11-11 हजार रुपये का चेक भी उन्हें दिया गया। वे उनके झांसे में आ गए और उनके लाखों रुपये लेकर कंपनी चंपत हो गई। कंपनी के प्रलोभन के बाद एजेंट बने ग्रामीणों का हाल बुरा था। पैसे लौटाने के लिए वे उनपर दवाब बना रहे थे। इसी क्रम में उन्हें चंदवा बुलाया गया।
See Also: कर्ज से दबी युवती ने लगाई फांसी