बड़हलगंज : बड़हलगंज में संचालित चिटफंड कंपनी रोजगार हेतु लोन देने के नाम पर ग्रामीणों का 70 लाख रुपये डकार गई। मंगलवार को एजेंटों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने कोतवाली मे भी बवाल काटा। पुलिस ने दोनों डायरेक्टरों को थाने बुलाया। देर शाम आपसी समझौते के बाद एक माह में निवेशकों का पैसा लौटाने का वादा किया गया।
उपनगर के संसारपार ग्राम सभा के मिश्रौली में चिटफंड कंपनी संचालित है। यहां लोगों को लोन देने के लिए विभिन्न जनपदों के गांवों में एजेंटों के माध्यम से लोन की बीमा धनराशि के रूप में अग्रिम पैसा वसूला गया था। कंपनी द्वारा जरूरतमंदों को लोन के नाम पर चेक दिया गया था। कंपनी में गड़बड़ी देख एक डायरेक्टर ने सात माह पूर्व कंपनी से अपना नाता तोड़ लिया था। बीते चार माह से निवेशक कंपनी से अपने पैसे की मांग करने लगे मगर कंपनी से जुड़े लोग आजकल का बहाना बनाकर टालते रहे। मंगलवार को करीब ढाई तीन सौ की संख्या में महिलाएं-पुरुष एजेंटों के साथ एक डायरेक्टर के अस्पताल पर पहुंची और हंगामा मचाने लगी। पुलिस कंपनी के दो डायरेक्टरों को थाने पर लाकर बैठा दिया। इस बीच महिलाओं का हुजूम भी उमड़ पड़ा। महिलाओं ने पटना चौराहे पर हाइवे जाम का भी प्रयास किया, पुलिस ने तत्काल उन्हें हटा दिया। इसके बाद महिलाओं ने कोतवाली में हंगामा मचाया। पुलिस की पूछताछ में दोनों डायरेक्टर पैसा एक दूसरे के पास होने की बात कही। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी राजेश भारती भी पहुंचे और निवेशकों को शांत कराते हुए डायरेक्टरों से बात की। जिसके बाद दोनों पक्ष ने एक माह बाद निर्धारित रकम को लौटाने का लिखित आश्वासन दिया।