बालाघाट - नगर में संचालित सात चिटफंड कंपनियों पर निवेशकों से राशि जमा कर अधिक राशि देने का लालच दे धोखाधड़ी करने पर कलेक्टर भरत यादव ने कंपनियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी करने का आदेश दिया है। कलेक्टर यादव ने कहा कि निवेशकों को उनकी जमा राशि चिटफंड कंपनियों की सपत्ति नीलाम कर दी जाएगी।
गौरतलब हो कि प्रार्थी द्वारका चौधरी की शिकायत पर जांच दौरान एसडीएम कामेश्वर चौबे की ओर से कोतवाली थाना में सात कंपनियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। इसमें अनमोल इंडिया कंपनी, फ्यूचर गोल्ड इन्फ्राबिल्ड इंडिया लिमिटेड, एसपीएनजे प्रोजेक्ट एंड डेव्हलपर्स इंडिया लिमिटेड, निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन लिमिटेड, वी गु्रप ऑफ कंपनी, डेवकान एंड एग्रोटेक लिमिटेड, साईं ग्रुप ऑफ कंपनी शामिल है।