बसिया : बसिया के प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष अरुण मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सरकारी योजनाओं व कार्यो की विभाग वार समीक्षा की गई। अध्यक्ष ने बैठक में अनुपस्थित शिक्षा विभाग, वन विभाग, कल्याण विभाग और थाना के पदाधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश बीडीओ को दिया है। बिजली विभाग के लचर व्यवस्था पर बिजली एसडीओ को व्यवस्था सुधार लाने का निर्देश दिया गया। पशुपालन विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी बीएचओ डॉ. अभिषेक कुमार से लिया गया। इस पर उन्होंने विधवा महिला स्वावलंबन योजना, बकरा प्रजनन इकाई योजना, वृहद् सूकर इकाई योजना की जानकारी दी। बीस सूत्री सदस्य गिरीश मिश्रा ने चिटफंड कंपनियो द्वारा कोनबीर में अवैध रूपया जमा करने का मामला उठाया।
इस पर सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने अविलंब उस पर कार्रवाई करने की बात कही। अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने जाति आवासीय आदि प्रमाण के लिए आवेदकों को हो रहे कठिनाइयों से सीओ को अवगत कराया। सीओ ने कहा को कोई भी व्यक्ति प्रमाण पत्र बना सकता है। अध्यक्ष द्वारा आपूर्ति विभाग को निर्देश दिया गया की महिला मंडल को राशन की दुकान आबंटन हुआ लेकिन पुरुष उसका संचालन कर रहे हैं इस पर अबिलम्ब रोक लगाएं। कुम्हारी में बन रहे अस्पताल में मजदूरी भुगतान कम होने का मामला सामने आया इसपर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने कहा की संवेदक पर श्रम आयुक्त कार्यालय में शिकायत किया गया है। सभी बैंक प्रबंधकों को नियमानुसार ऋण मुहैया करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ रवि प्रकाश, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, बीसीओ भीमा ¨कडो, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मरियानुस एक्का, सीडीपीओ कुसुम डुकुरिया, चिकित्सा प्रभारी डॉ. विजय दशमी उरांव, पीएचडी कनीय अभियंता बुधराम भगत, बीएचओ डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. आशीष कुमार आदि उपस्थित थे।