#रायपुर #छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है. एचबीएन के बाद बजाज आलियांज इंश्योरेंस कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है.
शहर से लगे माना क्षेत्र में कंपनी ने जमा राशि में अधिक ब्याज देने का ऐसा जाल बुना, जिसमें लोग फंसते ही चले गए. उन्होंने अपनी मेहनत की जमा पूंजी अधिक ब्याज की लालच में निवेश कर दी.
कंपनी में निवेश करने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें शुरूआती दौर में कंपनी से जमा राशि में अधिक ब्याज मिला. अब पिछले तीन महीनों से कंपनी के दफ्तर में ताला लटका है.
पैसे वसूल करने वाले एजेंट भी गायब हो गए हैं. लोगों ने ठगे जाने के बाद माना पुलिस थाने में कंपनी के एजेंट गोपाल मंडल और पींटू मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
See Also: सागर से भी 300 परिवारों का लाखों हड़पकर गायब हुई चिटफंड कंपनी