बरनाला - चिटफंड कंपनियोंमें आम लोगों के लगे एक-एक पैसे को वापस कराने के लिए जहां जोरदार संघर्ष किया जाएगा वहीं एजेंटों खिलाफ दी जा रही झूठी शिकायतें खारिज करवाने के लिए एसएसपी से मिलकर सभी शिकायतों को खारिज करवाया जाएगा। डायरेक्ट मार्केटिंग वर्कस वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक जगदीप सिंह गहरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न चिटफंड कंपनियों दवारा भोले बाले लोगों से वसूले गए पैसे और एजेंटों खिलाफ दी झूठी दखास्तों पर विचार किया गया। एसएसपी ने भरोसा दिलाया की बिना जांच के किसी पर भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस मौके पर रविंदर कुमार, बेअंत सिंह बठिंडा, मंगल सिंह संगरूर, गगनदीप शर्मा बरनाला, रमनदीप वर्मा आदि मौजूद थे।
See Also: नगर में चिटफंड कंपनी की तरह चल रहा वीसी का कारोबार