भीलवाड़ा - हालही में बेंगू में लॉन्च हुई अमेक्स ब्राण्ड की 32 एलईडी टीवी की हर माह किस्त द्वारा खरीद में भाग लेने पर प्रथम माह का ड्रा निकाला गया। जिसमें एक अल्टो, एक बजाज पल्सर 2000 आरएस, एक बजाज सीटी 100 बाईक तथा एक डेल लेपटॉप दिया गया। जिसके विजेता राजाराम भील को अल्टो, छोगालाल गुर्जर को पल्सर, अनिल कुमार धाकड़ को डेल लैपटॉप दिया गया। इनको अमेक्स कंपनी से जुडने के लिए नीलेश सनाढ्य, सौम्य शर्मा हेमराज प्रजापत की तरफ से बहुत बधाई।
See Also: चिटफंड कंपनी पर पुलिस का छापा