Chit fund companies entered guilty of fraud
Admin | 24 December, 2015 | 703 | 3980
महासमुंद - चिटफंड कंपनियों के शिकार ग्रामीण रकम के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को तुमगांव के जगदीश पिता पुरउ (50) ने थाने में रिपोर्ट लिखाई। जगदीश ने बताया कि शासकीय चिटफंड कंपनी जीएम 2एम लिमिटेड में 50 हजार रुपए जमा किया था। जमा अवधि पूरा होने के बाद भी कंपनी ने रकम वापस नहीं की गई। इसी तरह बसना के राकेश साव पिता बाबूलाल साव (23) ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया है कि सांई प्रसाद प्रापर्टी लिमिटेड ने स्टांप पेपर में इकरारनामा कर डेढ़ लाख रुपए की राशि जमा किया, लेकिन अब राशि वापस नहीं की जा रही है।