राउरकेला: चिटफंड कंपनियों द्वारा जमा ली गई राशि वापस करने की मांग को लेकर सोमवार को उदितनगर स्थित तहसील कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रतीक धरना देकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
संयुक्त मंच की ओर से सोमवार दोपहर को नगरपालिका चौक से रैली निकाली गई। उदितनगर अंबेदकर चौक से एडीएम आफिस होकर तहसील कार्यालय तक पहुंचकर प्रदर्शन किया।
उन्होंने राउरकेला में माइक्रो फाइनेंस (Micro finance), रियल विजन (Real Vision), सी सोर (Seashore), एटी ग्रुप (AT GROUP), एसोर (Essor), फाइन इंडिया (Fine India), रोज वेली (Rose Valley), पेन कार्ड (PAN Card), कोलकाता वेयर हाउस (Kolkata warehouse), आइडल इंडिया (Idol India), ग्रीन रे (Green Ray), सन प्लांट (Sun Plant) समेत 35 से अधिक चिटफंड कंपनी व संस्थाओं के द्वारा सौ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई है।
राज्य सरकार की उदासीनता के कारण जमाकर्ताओं की राशि वापस नहीं मिलने का आरोप लगाया एवं आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। धरना व प्रदर्शन में राज्य संयोजक जयंत दास, वरिष्ठ भाकपा नेता प्रभात मिश्र, मंच के नेता मधुसूदन विश्वाल, अनुराधा सुबुद्धि, सदानंद साहू, रंक विशोई, कैलाश नायक, अशोक दास आदि लोगों ने अपने विचार रखे।
See more: चिटफंड कंपनी ने की 60 लाख की ठगी