Chit fund companies come up against Agent False complaints Sought dismissal
Admin | 03 May, 2016 | 727 | 3980
बरनाला - चिटफंडकंपनियों में आम लोगों के लगे एक-एक पैसे को वापस कराने के लिए जहां जोरदार संघर्ष किया किया जाएगा वहीं एजेंटों खिलाफ दी जा रही झूठी शिकायतें खारिज करवाने के लिए एसएसपी से मिलकर सभी शिकायतों को खारिज करवाया जाएगा। इस अवसर पर एक वफद एसएसपी बरनाला से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर एजेंटों खिलाफ आई झूठी शिकायतों की जांच कर उन्हें खारिज करने की अपील की गई। एसएसपी ने भरोसा दिलाया की बिना जांच के किसी पर भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस मौके पर रविंदर कुमार, बेअंत सिंह बठिंडा, मंगल सिंह आदि थे।
बरनाला - चिटफंडकंपनियों में आम लोगों के लगे एक-एक पैसे को वापस कराने के लिए जहां जोरदार संघर्ष किया किया जाएगा वहीं एजेंटों खिलाफ दी जा रही झूठी शिकायतें खारिज करवाने के लिए एसएसपी से मिलकर सभी शिकायतों को खारिज करवाया जाएगा। इस अवसर पर एक वफद एसएसपी बरनाला से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर एजेंटों खिलाफ आई झूठी शिकायतों की जांच कर उन्हें खारिज करने की अपील की गई। एसएसपी ने भरोसा दिलाया की बिना जांच के किसी पर भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस मौके पर रविंदर कुमार, बेअंत सिंह बठिंडा, मंगल सिंह आदि थे।