Chit fund case raised questions on investors CBI
Admin | 14 December, 2015 | 844 | 3980
सिलीगुड़ी: चिटफंड मामलों की सीबीआई कछुए की चाल में जांच कर रही है और जांच-पड़ताल करने का तरीका भी सही नहीं है. यह कहना है वाम मोरचा अनुमोदित नॉर्थ बंगाल चिटफंड सफर्रस एंड एजेंट यूनिटी फोरम के संयोजक पार्थ मैत्र का. शनिवार को प्रेस-वार्ता के दौरान यह बातें उन्होंने मीडिया के सामने कही.
उन्होंने बताया की इन मुद्दों के मद्देनजर पूरे उत्तर बंगाल के पीड़ित एजेंट व निवेशकों ने 18 दिसंबर को हैदरपाड़ा स्थित सीबीआई दफ्तर का घेराव करने का फैसला लिया है. इससे पहले एयरव्यू मोड़ से एक विशाल रैली शहर में निकाली जायेगी, जो सीबीआई दफ्तर में पहुंचकर डिप्टी अधीक्षक को विभिन्न मांगों की एक ज्ञापन कॉपी भी सौंपेंगे.