जासं, सोनीपत : कमेटी (चिट फंड) मामले में पुलिस ने आरोपी महिला सेक्टर-23 हाउ¨सग बोर्ड कालोनी निवासी निशी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता जगजीत ने बताया कि विकास नगर निवासी राजपाल ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके व उसके साथ ही सेक्टर-23 तथा अन्य कालोनियों के दर्जनों लोगों के साथ कमेटी के पर धोखाधड़ी की गई है। आरोप था कि उनके साथ करीब 40 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने मामले में 38 लोगों को नामजद किया था। पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। निशा पर लोगों से एक करोड़ 57 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि महिला को काबू कर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
See Also: चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर पर मुकदमा