Children Born Ugly Husband Demands for Divorce

Children Born Ugly Husband Demands for Divorce


#उत्तराखंड आजकल छोटी-छोटी बातों पर तलाक लेने का तो मानो जैसे चलन ही निकल पड़ा हो। कहीं पत्‍नी को चाट नहीं खिलाई तो तलाक चाहिए, किसी को मनपसंद बाथरूम नहीं मिला तो तलाक चाहिए, फिल्‍म नहीं दिखाई तो तलाक चाहिए। लेकिन क्‍या किसी के तलाक की वजह ऐसी भी हो सकती है। शायद आप यकीन ना कर पाएं, लेकिन यह सच है कि एक पिता ने अपने ही कुरूप बच्‍चों से तंग आकर पत्‍नी को तलाक दे दिया है।



चीन के उत्तरी हिस्से में रहने वाले जियांग जेंग ने सालों पहले एक खूबसूरत महिला से शादी की थी। जियांग अपनी पत्‍नी को बेहद प्यार करता था। शादी के बाद दोनों ने अपने परिवार को बढ़ाया। अपने बच्‍चों को लेकर भी जियांग के बेहद हसीन और प्‍यारे सपने थे।



जियांग के दो बेटे और एक बेटी हुई। लेकिन, कई कोशिशों के बाद भी जेंग अपने तीनों बच्चों से खुश नहीं हो पाया। उसे हमेशा लगता रहा था कि उसके उसके बच्चे बहुत ही कुरूप हैं।



जेंग की जब तीसरी बेटी ने जन्म लिया, उसका चेहरा देखकर तो वह परेशान हो उठा। अब उससे रहा ही नहीं गया। उसने तीनों बच्चे के कुरूप होने की वजह से कोर्ट में पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दे डाली।



उसने दलील दी कि वह तो काफी स्मार्ट है और उसकी पत्‍नी भी सुंदर है। ऐसे में तीन बदसूरत बच्चे होने की वजह उसकी पत्नी है क्योंकि उसका किसी दूसरे मर्द से रिश्‍ता है। जियांग ने यह भी कहा कि तीन कुरूप बच्चों को पैदा करने और उन्हें पालने-पोसने में उसे काफी बड़ा आर्थिक रूप से झटका लगा है। इसलिए उसे अपनी हानि का मुआवजा भी चाहिए।



मामले को जब तह तक देखा गया तो पाया गया कि पत्नी प्राकृतिक रूप से बदसूरत ही थी। उसे अपने लुक्स बिल्कुल नहीं पसंद थे। जेंग को अपने जाल में फंसाने और खुद को बेहतर महसूस करने के लिए उसने प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी।



सर्जरी के बाद उसका चेहरा किसी हीरोइन से कम नहीं लग रहा था। लेकिन हो सकता है कि वो चूंकि प्राकृतिक रूप से खूबसूरत नहीं थी, इसलिए उसके तीनों बच्चे भी खूबसूरत नहीं निकले। इस बात पर जेंग को काफी खीझ आई और उसने खुद को छला हुआ महसूस किया।



कोर्ट ने जेंग और उसकी पत्नी का तलाक मंजूर कर लिया और साथ ही इतना बड़ा धोखा देने के लिए पत्नी पर सात लाख तक का जुर्माना भी लगाया है।


  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 802
  • Favorite
  • 25 December, 2014
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon