ग्वालियर. चिटफंड घोटाले में फरार छ.ग. के धमतरी जिले की पुलिस ने भिंड के मंगदपुरा गांव से पंकज नरवरिया को वहां मामला दर्ज होने पर पकड़ लिया, इस पर गांव के 200 से अधिक ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपियों को छुड़ा लिया।
धमतरी कोतवाली के एसआई हर्ष वर्धन के नेतृत्व में एक टीम ने मंगदपुरा में दबिष देकर पंकज को गिरफ्तार किया था। उस पर बीएमपी चिटफंड कंपनी छ.ग. में चलाकर लोगों का पैसा हड़पने के कई मामले दर्ज हैं।
See Also: चिटफंड कंपनियों की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम