Chairman of the company, including five on chit fund case
Admin | 13 May, 2016 | 951 | 3980
![Chairman of the company, including five on chit fund case Chairman of the company, including five on chit fund case]()
फैजाबाद - नगर कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर एक चिटफंड कंपनी के खिलाफ जालसाजी व गबन की रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता शकुंतला पत्नी राकेश कुमार निवासी खिहारन थाना इनायतनगर हाल पता मोहल्ला नहर बाग कोतवाली का कहना है कि चिटफंड कंपनी पोस्ट रीयल टुलिया इंडिया लिमिटेड की ओर से कम समय में रकम दुगुना करने और अच्छा ब्याज दिलाने का झांसा देकर रकम जमा कराई गई।
कंपनी के कर्मियों ने उनसे रकम ली और फिक्स डिपॉजिट व आरडी कराई। जमा की गई रकम की रसीद भी दी गई, लेकिन बाद में रकम का भुगतान नहीं हुआ और कंपनी के लोग रकम वापस करने में आनाकानी करने लगे। छानबीन में पता चला कि जालसाजी कर रकम हड़प ली गई है।
कंपनी पोस्ट रियल टुलिया इंडिया लिमिटेड कार्यालय 1/14/157 फरासत रोड पोस्ट नवनाचंद पुकुट का बाड़ा किपडे़ जनपद कोलकाता पश्चिमी बंगाल के चेयरमैन मलय कुमार गुहा समेत कंपनी के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए शिकायत पुलिस को दी गई।
उच्चाधिकारियों से फरियाद के बावजूद रिपोर्ट न दर्ज होने पर अदालत का सहारा लेना पड़ा। बुधवार को नगर कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर कंपनी के चेयरमैन समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी करके कंपनी के नाम पर एफडी व आरडी तैयार करवा रुपये जमा कराने तथा कूटरचित अभिलेख तैयार कर रकम हड़प लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। विवेचना कराई जा रही है।
