कोलकाता - केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चिट फंड घोटाला मामले में बुधवार को रामेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के कम से कम 18 विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "रामेल समूह के खिलाफ मामलों की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में 18 जगहों पर छापेमारी की गई। समूह के आधिकारिक व रिहायशी परिसरों की तलाशी जारी है। साथ ही प्रबंध निदेशकों व निदेशकों के ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है।"
रामेल समूह शारदा के अलावा उन समूहों में से एक है, जिसके खिलाफ सीबीआई ने अवैध तरीके से लोगों से धन इकट्ठा करने का मामला दर्ज किया था।
बिना मंजूरी लिए सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) संचालित करने में दोषी पाए जाने को लेकर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जुलाई 2014 में रामेल इंडस्ट्रीज को अपनी योजना को तत्काल बंद करने को कहा था, जिसके तहत उसने निवेशकों से 97 करोड़ रुपये से अधिक धन की उगाही की थी।
इकट्ठा धन को वापस करने का आदेश देते हुए सेबी ने धन लौटाने तक रामेल इंडस्ट्रीज, इसके प्रमोटरों और निदेशकों को शेयर बाजार में कोई भी गतिविधि करने पर रोक लगा दी थी।
See Also: चिटफंड जांच में पहली सजा, कंपनी के एमडी को जेल भेजा गया