कोलकाता: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार धोखाधड़ी का कारोबार करने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच में जुटी सीबीआई ने सोमवार को पश्चिम बंगाल आधारित चिटफंड कंपनी 'एंजेल्स एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड' के कार्यालय एवं पदाधिकारियों के घरों पर छापेमारी की। जांच एजेन्सी के अधिकारियों ने कोलकाता से सटे साल्टलेक और सोनारपुर समेत पूरे राज्य में कंपनी के कुल 12 ठिकानों पर छापे मारे। छापेमारी में कंपनी के कारोबार से संबंधित कागजात एवं अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार सारधा, रोजवैली, एमपीएस व अन्य चिटफंड कंपनियों की तरह एंजेल्स एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने लाखों लोगों से हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। जब्त कागजात की जांच की जा रही है। पता लगाने का प्रायस किया जा रहा है कि कंपनी की कहां-कहां और क्या-क्या संपत्ति है? धोखाधड़ी से अर्जित पैसे कहां रखे हुए हैं। जरूरत पडऩे पर कंपनी के पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।
जांच एजेन्सी के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि सारधा मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता मदन मित्रा एंजेल्स एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के घोटाले में भी शामिल हैं। कंपनी के प्रमुख एवं पदाधिकारियों से उनके करीबी संबंध होने के संकेत मिले हैं। विस्तृत जांच की जा रही है।
See Also: चिटफंड कंपनी के दफ्तर में छापेमारी के बाद हड़कंप