रायगढ़ (निप्र) - चिटफंड कंपनी में लाखों रकम फंसने और कंपनी के अचानक बंद होने पर पीड़ितों ने कोतवाली थाने में उसके खिलाफ शिकायत कराई और एजेंट को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चिटफंड कंपनी के दस्तावेज की जांच पड़ताल के बाद उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दो साल पहले रायगढ़ और चंद्रपुर में टीसा एग्रो प्रोजेक्ट ने व्यवसाय चालू किया। बताया गया कि कंपनी ग्राहकों को लुभावने प्रस्ताव देने के बाद झांसे में ले लेती थी। इस तरह कंपनी ने जिले भर में हजारों ग्राहक बनाए। वहीं शहर में करीबन 200 से अधिक लोग कंपनी में अपनी रकम जमा कराए। दो साल तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। कंपनी मैचुरिटी का भुगतान भी ग्राहकों को करती रही। बताया गया कि अतरमुड़ा क्षेत्र में कंपनी का नया आफिस भी बना था। जहां से ग्राहक लेनदेन करते थे। कुल मिलाकर कंपनी ने ग्राहकों का भरोसा जीत लिया था। पीड़ितों ने बताया कि सबकुछ ठीक चल रहा था, इसी बीच पिछले माह अचानक कार्यालय में ताला जड़ दिया गया और किसी भी ग्राहक को उनकी मैचुरिटी का भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में कंपनी में रकम जमा करने वाले ग्राहक भटकने लगे और एजेंट के पास चक्कर काटने लगे। इसी बीच सोमवार को जब चंद्रपुर निवासी एजेंट चंदू केशरवानी किसी कामवश रायगढ़ आया तब ग्राहकों ने उसे पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया। इतना ही नहीं उन्होंने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
तीन ब्रांच में 200 एजेंट
बताया गया कि चिटफंड कंपनी की रायगढ़, चंद्रपुर और अम्बिकापुर में तीन शाखाएं हैं जहां पर हजारों ग्राहक हैं। इन ब्रांचों में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से करीब 200 एजेंट हैं। कंपनी के बंद होने से अब एजेंटों पर ग्राहकों का दबाव बढ़ने वाला है। फिलहाल एक एजेंट पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
6 साल में डबल होने का झांसा
कंपनी नियम के तहत एकमुश्त राशि को 6 साल में डबल किया जाना था। यही वजह है कि कंपनी में अधिकतर लोगों ने भरोसा किया है। इसी तरह 100-100 रुपए के खाते भी खोले जाते थे। जिनकी मैचुरिटी साल भर में होती थी। याने कि साल भर में 12 सौ रुपए पटाने के बाद ग्राहकों को 1310 रुपए मिलता था।
अगर चिटफंड द्वारा ठगी की गई है तो निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को जांच में लिया गया है। - सत्येन्द्र पाण्डेय, सीएसपी, रायगढ़
See Also: भिंड आई छ.ग. पुलिस पर हमला, चिटफंड आरोपी छुड़ाया