बोकारो: बोकारो-धनबाद के जालसाजों ने अंकलेश्वर गुजरात के दो भाई पुलकित शर्मा व अंकित को एडमिशन व नौकरी के नाम पर दस लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस संबंध में रविवार को बोकारो सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
दर्ज प्राथमिकी की मानें तो अंकित को रेलवे में नौकरी के नाम पर रुपया लेने के बाद ठगों ने धनबाद रेलवे अस्पताल में मेडिकल करवाया और टीसी पद पर बोकारो में योगदान के लिए नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। गिरोह का एक सदस्य बोलेरो से आता था और बोकारो रेलवे स्टेशन के बाहर हाजिरी बनवाता था। झांसे में फंसे युवक ने फर्जी परिचयपत्र पर रेलवे की यात्रा भी कर ली। एक दिन किसी टीटीई ने उसके आइकार्ड को फर्जी बताया तो उसने जालसाजों से संपर्क साधने की कोशिश की मगर सभी का मोबाइल नंबर बंद मिला। पूछताछ में भुक्तभोगी ने बताया कि सभी जालसाज बोकारो-धनबाद के हैं। लेकिन उनका पता नहीं मालूम है।
सिटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर आलोक कुमार पटेल, नितीश त्रिपाठी, रवि कुमार, जेएन दत्ता समेत अन्य के खिलाफ जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि जालसाजों से उनका संपर्क बीते साल पढाई के दौरान कोटा में हुआ। ठगों ने पुलकित शर्मा को बीआइटी मेसरा में नामांकन कराने व अंकित को रेलवे में नौकरी लगाने का आश्वासन दिया था। दोनों उनके झांसे में आ गए और रकम दे दी। भुक्तभोगी ने फेसबुक एकाउंट से आरोपियों का फोटो व मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।