सलेमपुर में कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देकर एक चिटफंड कंपनी इलाके के लोगों का लाखों रुपये लेकर चंपत हो गई। रविवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कंपनी के एमडी व मझौलीराज नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन समेत तीन लोगों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
नगर के सोनबरसा मोड़ पर बेलकॉस्ट मल्टी प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी संचालित होती थी। इसके एमडी मझौलीराज नगर के पूर्व चेयरमैन सुशील कुशवाहा थे। चेरो भेड़िया निवासी बीरेन्द्र कुशवाहा ने चिटफंड कंपनी में चार वर्ष पूर्व भलुअनी थाना क्षेत्र के भटजमुआ गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी उपेंद्र से चार लाख रुपये छह माह में दोगुना और नौ माह में तीन गुना होने का लालच देकर जमा कराया। समय पूरा होने पर जब महिला ने अपनी रकम मांगी तो कंपनी के वर्कर टाल मटोल करने लगे।
रकम जमा करने वाले ग्राहकों के बढ़ते दबाव को देखते हुए कंपनी वाले कार्यालय में ताला जड़कर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद महिला न्यायालय के शरण में गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सुशील कुशवाहा, चांदपलिया गांव निवासी रामभरत और बीरेन्द्र कुशवाहा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। चिटफंड कंपनी ने वर्कर इसके अलावा भी इलाके के कई लोगों से लाखों रुपये ले चुके हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
See Also: पब्लिक का अरबों रुपया हजम करने वाले चिटफंडी महेश से पहले सीबीआई करेगी पूछताछ