नाहन: जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने पौने दो लाख रुपए के नोटों से भरे बैग पर हाथ साफ कर लिया। इस मामले में फिलहाल अज्ञात चोरों का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में बैंक के वीडियो फुटेज खंगाल रही है। जिला मुख्यालय में इस तरह की तीसरी घटना से जिला मुख्यालय के लोग सहमे हुए हैं। नाहन शहर के बड़ा चौक निवासी राकेश कुमार गर्ग जो कि वर्तमान में कालाअंब स्थित हिमाचल तारपीन प्रोडक्ट लिमिटेड कालाअंब में कार्यरत है अपनी कंपनी से मिले दो लाख रुपए के चेक से राशि निकालने को शहर के दिल्ली गेट के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गया।
इस बीच उसने बैंक से दो लाख रुपए की राशि निकालकर एक बैग में रखी तथा साथ लगती आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में गया। इस दो लाख की राशि में से 30 हजार रुपए आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में जमा करवाए तथा शेष राशि बैग में रखकर वह दिल्ली गेट की ओर चल पड़ा। इस बीच कंपनी की गाड़ी तक पहुंचते-पहुंचते अज्ञात व्यक्ति ने उसकी कमीज पर कुछ पदार्थ फेंका, परंतु वह संबंधित व्यक्ति को नहीं देख पाया, वह अपने कपड़ों को साफ करने को दिल्ली गेट स्थित एक दुकान के काउंटर पर खड़ा हुआ।
इस बीच चंद मिनटों में ही अज्ञात व्यक्ति उसके रुपए से भरे बैग को उठाकर फरार हो गए। राकेश कुमार गर्ग का बैंक से ही पीछा कर रहे थे तथा मौका पाते ही उन्होंने पौने दो लाख रुपए से भरा बैग चुरा लिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद डीएसपी मुख्यालय मनमोहन सिंह व पर्यवेक्षक अधिकारी नाहन स्वपना मेश्राम पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा पंजाब नेशनल बैंक व आईसीआईसीआई बैंक जाकर बैंकों में लगे कैमरों की फुटेज को खंगाला।
शाखा में मरम्मत का कार्य चलने की वजह से वीडियो कैमरे नहीं चल रहे थे, परंतु आईसीआईसीआई बैंक की फुटेज को पुलिस ने खंगाला है। जिला मुख्यालय नाहन में पिछले करीब दो वर्षों में बैंक से कैश निकालने वाले व्यक्तियों के साथ यह नाहन में तीसरी घटना है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर सौम्या साम्बाशिवन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में पुलिस ने थाना नाहन में धारा 379 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।